अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की वृद्धि दर सिर्फ 1.9 फीसदी रहने का अनुमान है.
भारत उन दो देशों में से एक है जिनके 2020 में पॉजिटिव ग्रोथ हासिल करने का अनुमान है. दूसरा देश चीन है. आईएमएफ ने चीन की आर्थिक वृद्धि दर 1.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
आईएमएफ के मुताबिक, इस साल (FY 21) विकसित अर्थव्यवस्था की सूची में शामिल कई देशों में ग्रोथ ऋणात्मक रहने का अनुमान है. इनमें अमेरिका (-5.9 फीसदी), जापान (-5.2 फीसदी), ब्रिटेन (-6.5 फीसदी), जर्मनी (-7 फीसदी), फ्रांस (-7.2 फीसदी), इटली (-9.1 फीसदी) और स्पेन (-8 फीसदी) शामिल हैं.