सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए म्यूनिसिपल बॉन्ड (Municipal Bonds) के जरिये निवेश प्राप्त करने वाला गाजियाबाद, भारत का 10 वां और उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर बन गया है।
- अपशिष्ठ जल शोधन के लिए पर्यावरण अनुकूल सतत परियोजना हेतु यह पहला ग्रीन बॉन्ड है।
- 150 करोड़ के बांड से वेस्ट वाटर को दोबारा से इस्तेमाल करने का प्रोजेक्ट लगाया जाएगा, जो पर्यावरण को संरक्षित रखने के साथ पानी को बचाएगा।
- बॉन्ड शहरी शासन में बदलाव का प्रतीक भी है। यह वित्तीय व्यवस्था की मदद से शहरों साफ सुथरा करने तरीका भी है।
- हाल ही में नौ और शहरों ने नगरपालिका बांड उठाए हैं। ये हैं: पुणे, हैदराबाद, इंदौर, अमरावती, भोपाल, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, सूरत और लखनऊ ।