भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), पहली बार मुक्त बाजार संचालन (Open Market Operation: OMO) के जरिये 22 अक्टूबर, 2020 को राज्य विकास ऋणों (State Developments Loans: SDLs) की खरीद करेगा।
- नकदी प्रवाह बढ़ाने और बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान विशेष व्यवस्था के रूप में 10 हजार करोड़ रूपये मूल्य का मुक्त बाजार संचालन किया जाएगा।
- बाजार की प्रतिक्रिया के अनुरूप नीलामी का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।
- रिजर्व बैंक बहु सुरक्षा नीलामी के जरिए राज्य विकास ऋणों की खरीद करेगा, जिसमें विविध मूल्य पद्धति का उपयोग किया जाएगा। नीलामी का परिणाम 22 अक्तूबर को ही घोषित कर दिया जाएगा।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ