नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन (Atal Innovation Mission) ने जीसीआई इंडिया (GCI India) के साथ स्कूलों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- इसके तहत अटल टिंकरिंग लैब के स्कूलों में सफल और नवोन्मेषी कार्यबल को तैयार किया जाएगा।
- समझौते के तहत जीसीआई ने बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और मुम्बई में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए सौ स्कूलों को गोद लिया है।
- जीसीआई के कार्यकर्ता छात्रों को तकनीकी साक्षरता उपलब्ध कराने के अलावा स्टेम टूल के माध्यम से भी प्रशिक्षित करेंगे।
- इस समझौते से अटल टिंकरिंग लैब के स्कूलों के छात्रों और अध्यापकों को बहुत लाभ होगा।