भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) ने 23 सितंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस ’ (International Sign Languages Day) मनाया।
- इस अवसर पर एक वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया। आईएसएलआरटीसी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के तहत एक स्वायत्त निकाय है।
- संयुक्त राष्ट्र ने 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस घोषित कर रखा है।
- विषय (Theme): सांकेतिक भाषा के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा सभी तक इसकी पहुंच बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष इसका विषय “सांकेतिक भाषा सभी के लिए” (Sign Languages are for everyone) रखा गया है।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ