अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस 2020

अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी दिवस (International Anti-Corruption Day) 9 दिसंबर 2020 को मनाया गया। इस बार यह दिवस ‘ सत्यनिष्ठा के साथ पुनर्वापसी’ (Recover with integrity) थीम के साथ मनाया गया।

  • भ्रष्‍टाचार के विरोध में जागरुकता फैलाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने 31 अक्‍तूबर, 2003 को संधि स्‍वीकार की थी।
  • इसके तहत, 9 दिसंबर को अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। इसका उद्देश्‍य भ्रष्‍टाचार के निवारण और रोकथाम में भूमिका निभाना तथा भ्रष्‍टाचार के विरोध में जागरुकता पैदा करना है। यह संधि 2005 के दिसंबर में लागू हुई।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने कोविड महामारी के संदर्भ में भ्रष्‍टाचार के बारे में बयान दिया। इस बयान में श्री गुतेरेस ने कहा कि भ्रष्‍टाचार अपराध और अनैतिक है तथा जनता के साथ विश्‍वासघात है।
  • उन्‍होंने कहा कि संकट के दौर में तो यह और भी नुकसानदायक हो जाता है। इसके मद्देनजर इस वर्ष अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी दिवस का विषय है – सत्‍य निष्‍ठा के साथ महामारी से निपटना।
  • उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार उन्‍मूलन के प्रभावी उपाय करने से ही महामारी से बेहतर ढंग से निपटने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने इस बात पर भी बल दिया कि केवल सत्‍यनिष्‍ठा से ही समावेशी कोविड रिकवरी हासिल की जा सकती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *