-लंदन स्थित लिवरपूल के वैज्ञानिकों ने जल में पहली बार दोहरा भंवर (Double whirlpool) की खोज की है।
-इस दोहरे भंवर की खोज तस्मान सागर में की गई है।
-अब तक दोहरे भंवर को सैद्धांतिक तौर पर ही स्वीकार किया जाता था किंतु वास्तविक रूप में इसे देखा नहीं देखा नहीं गया था।
-दोहरे भंवर को ‘मोडोन्स’ (Modons) कहा जाता है, इसके दशकों से विद्यमान रहने की संभावना जतायी जाती रही है किंतु इसे प्रमाणित करने का प्रमाण वैज्ञानिकों के पास नहीं था।
-महासागरों में बड़े भंवरे, जिन्हें एड्डी (Eddies) कहा जाता है, सैकड़ों किलोमीटर तक फैला होता है और यह एक आम सागरिय परिघटना है। किंतु वैज्ञानिकों को दो भंवरों को एक साथ विपरीत दिशाओं में घूमते हुये पाया।