विश्व का सबसे बड़ा उभयचर वायुयान एजी600 चीन के झुहाई शहर में 24 दिसंबर, 2017 को अपनी पहली उड़ान भरा।
-इस वायुयान को ‘कुनलोंग’ कोड नाम दिया गया है। इसके पंख का विस्तार 38-8 मीटर है एवं चार टर्बोपॉप इंजन से चालित है।
-यह वायुयान 50 लोगों को ढ़ो सकने में सक्षम है और हवा में 12 घंटे तक रह सकता है।
-चीनी स्टेट मीडिया के अनुसार यह उभयचर वायुयान सैन्य उपयोग के लिए है परंतु इसे अन्य राहत कार्यों में भी उपयोग में लाया जा सकता है।