विश्व कैंसर दिवस 2018

  • विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी, 2018 को पूरे विश्व में आयोजित किया गया।
  • विश्व कैंसर दिवस 2016-18 की थीम है ‘वी कैन, आई कैन’।
  • कैंसर के प्रति जनजागरुकता फैलाने के लिए विश्व कैंसर दिवस की स्थापना ‘यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल’ (Union for International Cancer Control’s: UICC) ने की है।
  • प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है।
  • इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 के ‘विश्व कैंसर घोषणापत्र’ के लक्ष्यों की प्राप्ति के समर्थन में की गई है। इस घोषणपत्र का मूल लक्ष्य वर्ष 2020 तक कैंसर की बीमारी एवं इससे होने वाली मौत में व्यापक कमी है।
  • इस दिवस के माध्यम से कैंसर के बारे में फैले भ्रम व मिथक को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
  • विश्व कैंसर के बोझ को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर क्या कर सकता है, उसकी संभावनाएं भी तलाश की जाती है।

यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल

    • यह विश्व के प्रमुख कैंसर सोसायटीज, स्वास्थ्य मंत्रालयों, मरीज समूहों, शोधकर्त्ताओं का एक संगठन है।
    • यह सदस्य संगठनों द्वारा शासित संगठन है जिसकी बैठक प्रत्येक दो वर्ष पर विश्व कैंसर कांग्रेस के साथ होती है।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *