पूंछ वाली चार मकडि़यों की म्यांमार में खोज

    • वैज्ञानिकों ने म्यांमार में अरैकनिड समूह (arachnid) के पूंछ वाले चार मकडि़यों की खोज की है।
    • शोधकर्त्ताओं ने अरैकनिड समूह के इन मकडि़यों को ‘चिमेराराच्ने यिंगी’ (Chimerarachne Yingi) नाम दिया है।
    • ये मकडि़यां डायनासोर युग के दौरान आज से लगभग 100 मिलियन वर्ष पहले क्रिटेशियस युग के उष्णकटिबंधीय वनों में पाये जाते थे।
    • इसमें आधुनिक मकडि़यों के सारे गुण मौजूद थे जिसमें सिल्क उत्पाद करने वाली ‘स्पिनेरेट’ संरचना भी शामिल हैं। परंतु आधुनिक मकडि़यों के विपरीत चिमेराराच्ने यिंगी में प्राइमेट्स की तरह कोड़ा आकार के पूंछ भी थे।
    • ये मकडि़यां महज एक इंच कीे तीन चौथाई लंबी थीं जिसमें आधी लंबाई पूंछ की ही थी।




Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *