अभ्यास डेजर्ट हंट 2025

भारतीय वायु सेना द्वारा 24 से 28 फरवरी 2025 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर “अभ्यास डेजर्ट हंट 2025” (Exercise Desert Hunt 2025) नामक एक समेकित त्रि-सेवा विशेष बल अभ्यास आयोजित किया गया।

इस अभ्यास में भारतीय सेना के विशेष बल (पैरा), भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (मार्कोस) और भारतीय वायु सेना के गरुड़ विशेष बल ने भाग लिया।

इस  अभ्यास का उद्देश्य तीनों विशेष बल इकाइयों के बीच ऑपरेशन में समन्वय और तालमेल को बढ़ाना था ताकि नई सुरक्षा चुनौतियों का त्वरित और प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

इसमें एयरबोर्न इंसर्शन, सटीक हमले, बंधक बचाव, आतंकवाद-रोधी अभियान, कॉम्बैट फ्री फॉल और शहरी युद्ध परिदृश्य शामिल थे, जिनमें बलों की युद्ध तत्परता को वास्तविक परिस्थितियों में परखा गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *