नासा एक नया टेलीस्कोप प्रक्षेपित करने की योजना पर काम कर रहा है जो ब्रह्मांड की इतनी बड़ी तस्वीर उपलब्ध कराएगा जो अब तक देखा नहीं गया।
-इस टेलीस्कोप का नाम है ‘वाइड फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप’ (WFIRST: Wide Field Infrared Survey Telescope)।
-इसे वर्ष 2020 या उसके पश्चात प्रक्षेपित किया जाएगा और यह नासा के हब्बल टेलीस्कोप के चचेरा भाई की तरह काम करेगा।
-इस नया टेलीस्कोप का 300 मेगापिक्सल वाइड फील्ड इंस्ट्रूमेंट, हब्बल की तुलना में आकाश का 100 गुणा बड़ा चित्र ले सकता है।
-नासा के मुताबिक यदि हब्बल की ली हुयी तस्वीर आपके दीवार पर एक अच्छा पोस्टर लग सकता है तो नया टेलीस्कोप से ली हुयी तस्वी आपके घर के संपूर्ण दीवार को ढ़क सकता है।
-यह नया टेलीस्कोप कॉस्मॉस के महान रहस्यों को भी पता लगा सकेगा जिसमें ब्रह्मांड का तेजी से होता विस्तार व डार्क एनर्जी भी शामिल है।