- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय द्वारा राज्यसभा में दिये गये प्रश्नोत्तरी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (MNREGA Act) के तहत रोजगार आवंटन व फंड के इस्तेमाल में पश्चिम बंगाल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।
- वर्ष 2017-18 में अभी तक स्कीम के तहत पश्चिम बंगाल में 28.21 करोड़ कार्य दिवस सृजित किये गये और 7,335.31 करोड़ रुपये खर्च किये गये।
- दूसरे स्थान पर तमिलनाडु रहा 22.17 करोड़ कार्य दिवस सृजित किये गये और 5981.75 करोड़ रुपये व्यय किये गये।
- 18.16 करोड़ कार्य दिवस सृजन के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को 7 सितंबर 2005 को अधिसूचित किया गया था ताकि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्त वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जा सके, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल दस्ती काम कर सकते थे। सामाजिक समावेश, लिंग समानता, सामाजिक सुरक्षा और न्यायसंगत विकास महात्मा गांधी नरेगा के संस्थापक स्तंभ हैं।