तुहिन कांता पांडे ने 1 मार्च 2025 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के 11वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। अब तक वित्त सचिव के रूप में कार्य करने वाले नौकरशाह तुहिन कांता पांडे ने माधबी पुरी बुच का स्थान लिया, जिनका 3 साल का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो गया।
तुहिन कांता पांडे को तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।
SEBI के अध्यक्ष की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (Financial Sector Regulatory Appointments Search Committee: FSRASC) की सिफारिश पर की जाती है।
यह समिति सेबी अध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर सहित अन्य वित्तीय विनियामकों की नियुक्तियों के लिए नाम सुझाती है। इस समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करते हैं।