पश्चिम बंगाल की 17 नदियों में कॉलिफार्म स्तर एमपीएन से अधिक

  • पश्चिम बंगाल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (West Bengal Pollution Control Board (WBPCB) ने राज्य पर्यावरण रिपोर्ट जारी किया है।
  • इस रिपोर्ट मुताबिक गंगा सहित राज्य की 17 नदियों में मानव मल में पायी जाने वाली कोलिफॉर्म बैक्टीरिया गणना (Total Coliform Count-TCC) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अनुमत संख्या (MPN: Most Probable Number) से बहुत अधिक है।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की गाइडलाइंस के तहत प्रति 100 एमएल जल में कोलिफॉर्म बैक्टीरिया की संख्या या टोटल कोलिफॉर्म काउंट 500 से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • हकीकत क्या हैः रिपोर्ट के अनुसार राज्य के दक्षिणेश्वर में गंगा नदी में टीसीसी 4 लाख पायी गयी जबकि हावड़ा के शिवपुर में यह 2-80 लाख पाया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *