स्‍वैम्‍प वॉलबी-आजीवन प्रेग्‍नेंट रहने वाला एकमात्र प्राणी

Photo courtesy: Wikimedia Commons

शोधकर्ताओं के मुताबिक, स्‍वैम्‍प वॉलबी (Swamp Wallaby) पृथ्‍वी पर मौजूद एकमात्र ऐसा प्राणी है जो आजीवन प्रेग्‍नेंट (गर्भवती) रहता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और बर्लिन के लेब्‍नीज इंस्‍टीट्यूट फौर जू एंड वाइल्‍डलाइफ रिसर्च के शोधकर्ताओं के जर्नल ‘प्रोसीडिंग्‍स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ऑफ द यूएसए’ में छपे शोध के अनुसार कंगारू और वॉलबी में बच्‍चों को जन्‍म देने व गर्भधारण में मामूली अंतर होता है।

जहाँ मादा कंगारू एक बच्‍चे को जन्‍म देने के दो या तीन दिन बाद नया गर्भ धारण करती है, वहीं स्‍वैम्‍प वॉलबी बच्‍चे के जन्‍म से दो-तीन दिन पहले ही गर्भवती हो जाती है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक वॉलबी जैसे ही एक बच्‍चे को जन्‍म देती है और बच्‍चा उसकी थैली में आ जाता है, ठीक उसी समय दूसरे भ्रूण का यूटरस में विकास होना शुरू हो जाता है। इसे एम्‍ब्रायोनिक डायपॉज कहा जाता है।

स्‍वैम्‍प वॉलबी के अतिरिक्त यूरोपीयन ब्राउन हेयर ही दूसरा स्‍तनधारी जानवर है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही गर्भ धारण कर लेता है. परन्तु, दोनों में अंतर यह है की हेयर में किसी विशेष मौसम में ही हमेशा भ्रूण तैयार होता है, वहीं स्‍वैम्‍प वॉलबी अकेला ऐसा जानवर है, जो सभी मौसमों में पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *