- वाराणसी के रचनात्मक एवं सांस्कृतिक उद्योगों की सराहना करने और उसके सांस्कृतिक रूपों का उपयोग करने के द्वारा स्वच्छता की आवश्यकता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए वाराणसी के मन मंदिर घाट और अस्सी घाट पर 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को एक संस्कृति महोत्सव ‘स्वछाग्रह-बापू को कार्यांजलि’ का आयोजन किया गया ।
- यह महोत्सव नदी के तट के साथ मूर्त एवं अमूर्त विरासत को समेकित किया।
- इसमें नदी एवं प्राचीन नगर के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के उपयोग पर शिक्षाविदों, कलाकारों, कारीगरों, लेखकों, कवियों, पर्यावरणविदों एवं सास्कृतिक संगठनों की भागीदारी हुयी । स्वच्छता मुहिम का संचालन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के विवेचना केन्द्रों से संबद्ध स्कूली बच्चों द्वारा किया किया।
- दो दिवसीय समारोह ‘स्वच्छताग्रह’ की विषयवस्तु पर आधारित प्रदर्शनों पर ध्यान केन्द्रित किया, जिसे ‘स्वच्छताग्रह: बापू को कार्यांजलि’ शीर्षक के तहत प्रस्तुत किया किया।