रणनीतिक नीति और सुविधा ब्यूरो (SPFB)

आयुष मंत्रालय और ए इन्वेस्ट इंडिया आयुष क्षेत्र की योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए “रणनीतिक नीति और सुविधा ब्यूरो (Strategic Policy & Facilitation Bureau)” नामक एक रणनीतिक नीति इकाई स्थापित करने घोषणा की है।

  • यह विभिन्न चरणों में से एक है, जिसे मंत्रालय ने भविष्य के निर्देशों के साथ तैयार करने के लिए शुरू किया है, जिसमें आयुष क्षेत्र के हिस्सेदारी रखने वाले समूह आगे बढ़ सकते हैं।
  • एसपीएफबी आयुष प्रणालियों को भविष्य के लिए तैयार करेगा।
  • यह ब्यूरो रणनीतिक और नीतिगत पहल करने में मंत्रालय का समर्थन करेगा जो इस क्षेत्र की पूर्ण क्षमता तक पहुंचने और विकास और निवेश को प्रोत्साहित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी दुनिया भर में स्वास्थ्य रहने की इच्छा रखने वाले लोगों के व्यवहारों पर अमिट छाप छोड़ रही है, इस तरह की रणनीतिक इकाई आयुष क्षेत्र के हिस्सेदारी वाले समूहों को भारी समर्थन दे सकती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *