छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एडसमेटा न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल एक बार फिर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।
- उल्लेखनीय है कि इस आयोग का अब तक 10 से अधिक बार कार्यकाल बढ़ चुका है।
- राज्य के एडसमेटा गांव के पास वर्ष 2013 में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में तीन बच्चों और आठ ग्रामीणों की जान चली गई थी। सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान भी इस गोलीबारी में शहीद हुआ था।
- तत्कालीन राज्य सरकार ने इस घटना की जांच लिए न्यायिक आयोग का गठन किया।
- दूसरी ओर अब सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआइ भी इसकी जांच कर रही है।