छत्तीसगढ राज्य सरकार ने 20 जुलाई 2020 को देश में अपनी तरह की पहली योजना- गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) शुरू की है ।
परंपरागत त्यौहार हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतीक के तौर पर गाय का गोबर खरीद कर इस योजना का उद्घाटन किया।
गोधन न्याय योजना: मुख्य विशेषताएं
योजना के अनुसार सरकार मवेशी मालिकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से गाय का गोबर खरीदेगी और इससे जैविक खाद बनाएगी।
खरीदे गए गोबर से महिला स्व सहायता समूह कम्पोस्ट-केचुआ खाद बनाएंगे और इसे आठ रुपये प्रति किलोग्राम से बेचा जाएगा।
राज्य सरकार सभी बीस हजार गावों में विभिन्न चरणों में गायों के लिए गोशाला निर्मित करेगी। इन गोशालाओं को मवेशियों के लिए डे केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
गोधन न्याय योजना केवल इन गोशलाओं के जरिए लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना मवेशी पालने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगी।