बिहार के दरभंगा में नए एम्‍स की स्‍वीकृति

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना के तहत एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स के गठन की स्‍वीकृति दे दी है। इसकी स्‍थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत की जाएगी।

  • मंत्रिमंडल ने इसमें निदेशक के पद की भी मंजूरी दे दी है। एम०बी०बी०एस० की अंडर ग्रेजुएट की एक सौ और बी०एस०सी० नर्सिंग की साठ सीटें होंगी।
  • इस संस्‍थान के अस्पताल में 750 बिस्‍तर होंगे। इस का निर्माण चार वर्षों में एक हजार दो सौ चौंसठ करोड रूपये की लागत से किया जाएगा।
  • इस एम्‍स के निर्माण में कुल लागत 1264 करोड़ रुपये आएगी और भारत सरकार से मंजूरी मिलने की तारीख से 48 महीने की समयावधि के भीतर इसके पूरा हो जाने की संभावना है।
  • वर्तमान में संचालित एम्स के आंकड़ों के अनुसार, यह उम्मीद है कि प्रत्‍येक नया एम्स रोजाना लगभग 2000 ओपीडी रोगियों और प्रति माह लगभग 1000 आईपीडी रोगियों का इलाज करेगा।

(Source: PIB)

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *