- बीस ग्रैंड स्लाम टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले 36 वर्षीय स्विस स्टार रोजर फेडर टेनिस के इतिहास में सबसे बुजुर्ग विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गये हें।
- उन्होंने रोटरडैम ओपन के क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड के रॉबिन हास को 4-6, 6-1, 6-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
- जहां उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल से नंबर-वन का ताज हासिल किया तो वहीं अमेरिकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी के सबसे बुजुर्ग नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा।
- उनसे पहले एटीपी की शीर्ष रैंकिंग में सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी अमेरिका के आंद्रे अगासी थे। आंद्रे अगासी वर्ष 2003 में 33 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे उम्रदराज नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बने थो।
- रोजर फेडरर 22 साल की उम्र में वर्ष 2004 में पहली बार नंबर एक बने थे। किंतु अक्टूबर 2012 से वे शीर्ष रैंकिंग से दूर रहे। जनवरी 2017 में तो वे 17वीं रैंकिंग पर चले गये थे। परंतु उसके पश्चात उन्होंने 8 टाइटल्स जीते जिनमें एक विंबल्डन व दो आस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब शामिल है।
- लगातार 302 सप्ताह तक शीर्ष रैंकिंग पर रहने का रिकॉर्ड वे पहले ही बना चुके है।
- रोजर फेडरर का कॅरियर ग्रैंड स्लैम खिताबः रोजर फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीता है जिसकी सूची इस प्रकार है;
- विंबल्डन 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017 (आठ बार)
- आस्ट्रेलियन ओपनः 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018 (छह बार)
- यूएस ओपनः 2004, 2005, 2006, 2007, 2008 (चार बार)
- फ्रेंच ओपनः 2009