- भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच आयोजित प्रथम टेस्ट मैच में अपने कॅरियर का आरंभ करने वाले पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी व पूरे विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए।
- अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगाने वाले वे चौथे सबसे युवा खिलाड़ी तथा सचिन तेंदुलकर के पश्चात टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरा सबसे युवा भारतीय हैं।
- पूरे विश्व में पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले सबसे युवा प्रथम खिलाड़ी हैं बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल। अन्य दो हैं जिंबाब्वे के हैमिल्टन मसाकाड्जा एवं पाकिस्तान के सलिम मलिक।
- 18 वर्षीय शॉ ने राजकोट में आयोजित मैच में 153 गेंदों पर 134 रन बनाए। उन्होंने महज 99 बॉल में 100 रन बनाए।
- उन्हें मैन ऑफ मैच खिताब भी दिया गया। अपने पहले ही टेस्ट मैच में मैन ऑफ मैच का खिताब प्राप्त करने वाले वे छठे भारतीय हैं। अन्य पांच भारतीय हैंः रोहित शर्मा, प्रवीण आमरे, आर.पी. सिंह, आर. अश्विन और शिखर धवन।
- भारत ने यह मैच एक पारी व 272 रनों से जीता जो कि टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत (पारी के संदर्भ में) है और वेस्ट इंडीज की दूसरी सबसे बड़ी हार है।