- भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न स्टेडियम में खेले गये छह मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला भारत ने 5-1 से जीता। विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द सीरिज’ का खिताब दिया गया।
- सेचूरियन में खेला गया अंतिम एकदिवसीय मैच भारत ने आठ विकेट से जीता।
- सीरिज में सर्वाधिक 558 रन विराट कोहली ने बनाये जबकि सर्वाधिक 17 विकेट कुलदीप यादव ने लिये। द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन स्कोर करने का रिकॉर्ड विरोट कोहली ने बनायाा।
- छठा एकदिवसीय मैच (16 फरवरी, सेंचूरियन): भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पराजित किया। दक्षिण अफ्रीका के 46-5 ओवर में बनाये गये 205 रन के लक्ष्य को भारत ने 32-1 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में 129 रन की शतकीय पारी खेली जो कि उनके कॅरियर का 35वां शतक व श्रृंखला का तीसरा शतक था।
- पांचवां एकदिवसीय मैच (13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ): भारत 73 रन से जीता। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- चौथा एकदिवसीय मैच (10 फरवरी, जोहांसबर्ग): पिंक एकदिवसीय मैच के नाम से प्रसिद्ध चौथा एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन मैन ऑफ द मैच रहे।100वें एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले शिखर धवन भारत के पहले खिलाड़ी बनें।
- तीसरा एकदिवसीय मैच (7 फरवरी, केपटाउन): भारत 124 रनों से जीता और विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने। एकदिवसीय मैचों में 400 लोगों को आउट करने वाले महेंद्र सिंह धोनी भारत के पहले विकेटकीपर बनें।
- दूसरा एकदिवसीय मैच (4 फरवरी, सेंचूरियन): भारत नौ विकेट से जीता। भारत के युजवेंद्र चहल, जिन्होंने पहली बार पांच विकेट लिये, मैन ऑफ द मैच घोषित हुये। विकेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत थी।
- पहला एकदिवसीय मैच (1 फरवरी, डरबन): भारत छह विकेट से जीता। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।