‘सोफिया’-विश्व का सबसे बड़ा हवाई खगोलीय वेधशाला

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एवं जर्मन एयरोस्पेस केंद्र डीएलआर की संयुक्त परियोजना ‘सोफिया’ फरवरी 2018 से जनवरी 2019 के बीच प्रक्षेपित किया जाना है।
-सोफिया यानी स्ट्रेटोस्फेयरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA: Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy) विश्व का सबसे बड़ा प्रस्तावित हवाई खगोलीय वेधशाला है।
-इस मिशन में 100 इंच व्यास का टेलीस्कोप लगा होगा और इसका वजर 20 टन होगा।
-यह वेधशाला बाईंग 747एसपी के ऊपर होगा।
-यह उच्चतर स्तर का चित्र ले सकेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *