अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एवं जर्मन एयरोस्पेस केंद्र डीएलआर की संयुक्त परियोजना ‘सोफिया’ फरवरी 2018 से जनवरी 2019 के बीच प्रक्षेपित किया जाना है।
-सोफिया यानी स्ट्रेटोस्फेयरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA: Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy) विश्व का सबसे बड़ा प्रस्तावित हवाई खगोलीय वेधशाला है।
-इस मिशन में 100 इंच व्यास का टेलीस्कोप लगा होगा और इसका वजर 20 टन होगा।
-यह वेधशाला बाईंग 747एसपी के ऊपर होगा।
-यह उच्चतर स्तर का चित्र ले सकेगा।