प्रधानमंत्री के ट्विटर खाता पर अपनी जीवन-यात्रा साझा करने वाली सात महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर अपना ट्विटर खाता दिन भर के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां प्राप्‍त करने वाली सात महिलाओं को समर्पित किया था।

अपने ट्वीट संदेश का साइन ऑफ करके समापन करते हुए उन्‍होंने कहा कि जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली सात महिलायें अपनी जीवन-यात्रा को उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर लोगों के साथ साझा करेंगी।
जिन सात महिलाओं ने अपनी प्रेरणास्पद कहानी तथा जीवन यात्रा साझा किया, निम्नलिखित हैं:

1. चेन्नई की स्‍नेहा मोहनदास बे-घरबार लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए फूडबैंक इंडिया की स्‍थापना की हैं।

2. दिव्यांगों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली कार्यकर्ता और प्रेरक वक्‍ता डॉ मालविका अय्यर बीकानेर में 13 साल की उम्र में एक भीषण बम विस्‍फोट की चपेट में आकर अपने दोनों हाथ गंवा दिये थे और उनकी टांगें भी बुरी तरह जख्‍मी हो गईं थीं।

3. हैदराबाद की कल्पना रमेश जल संरक्षण के टिकाऊ मॉडल विकसित करने के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

4. जम्मू कश्मीर की अरिफा स्थानीय पारंपरिक शिल्प ‘नामदा शिल्प’ को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं।

5. महाराष्ट्र की विजया पवार विगत दो दशकों से बंजारा समुदाय के हस्तशिल्प के संरक्षण की दिशा में काम कर रही हैं।

6. कानपुर की रहने वाली कलावती देवी अपने क्षेत्र के लोगों को शौचालय बनाने के लिए पैसे दान करने के लिए प्रेरित करती हैं ।

7. बिहार के मुंगेर की रहने वाली वीणा देवी ने मशरूम की खेती करने की पहल की और अन्य महिलाओं को भी इस काम में अपने साथ जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *