क्याः सभी गांवों में बिजली
कबः 28 अप्रैल, 2018
कहांः लीसांग, मणिपुर
- केंद्र सरकार के मुताबिक भारत के सभी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
- मणिपुर के सेनापति जिला का लीसांग गांव 28 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जुड़ने वाला देश का अंतिम गांव था। अर्थात लीसांग देश का अंतिम गांव था जहां बिजली कनेक्शन पहुंचायी गयी। इस तरह देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचायी जा चुकी है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अनुसार 28 अप्रैल, 2018 देश के विकास में ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि इसी दिन अंतिम बचे गांव में भी बिजली पहुंच गयी।
- केंद्रीय बिजली मंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2015 को लाल किले के प्राचीर से देश के उन सभी गांवों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था जहां कोई बिजली कनेक्शन नहीं है। यह लक्ष्य 12 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया।