- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा वर्ष 2021 में बृहस्पति के ट्रॉजन क्षुद्रग्रह (Trojan asteroids) के अध्ययन के लिए लुसी मिशन (Lucy mission) का प्रक्षेपण करेगा।
- इस मिशन के साथ नासा ‘राल्फ’ (Ralph) को भी भेजेगा जो अब तक कई बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुका है। यह कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं है वरन् वैज्ञानिक उपकरण है।
- इस उपकरण को सर्वप्रथम वर्ष 2006 में प्लूटो के न्यू होराइजंस के साथ भेजा गया था।
- राल्फ को वर्ष 2019 में एमयू69 (MU69 : अल्टिमा थुले) नामक काइपर बेल्ट (Kuiper Belt) ऑब्जेक्ट के अध्ययन के लिए भी भेजा जाएगा।
- राल्फ उपकरण आकाशीय पिंडों की संरचना व वायुमंडल का अध्ययन करता है।
- क्या है काइपर बेल्टः काइपर बेल्ट, जिसे एजवर्थ-काइपर बेल्ट भी कहा जाता है, सौर प्रणाली का वह हिस्सा है जो आठ बड़े ग्रहों से परे का क्षेत्र है जो नेपच्युन की कक्षा से भी आगे है। यह सूर्य से 50 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट से दूर है।