राजस्थान सरकार ने कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों में म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis-ब्लैक फंगस) संक्रमण के मामले को देखते हुए को इसे महामारी घोषित कर दिया है।
- राज्य सरकार द्वारा द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि, ब्लैक फंगस के कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने, कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस का एकीकृत एवं समन्वित इलाज किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
- उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को मात दे चुके कई लोग अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) की चपेट में आ रहे हैं।
- राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 के साथ धारा 4 के तहत म्यूकरमाइकोसिस को संपूर्ण राज्य में महामारी एवं अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है।
- म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis), एक फंगल संक्रमण है जो कुछ कोविड-19 मरीजों में बीमारी से ठीक होने के दौरान या बाद में पाया जा रहा है।