बेंगलुरु स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर द्वारा 31 अक्टूबर, 2020 को जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020 (Public Affairs Index-2020) के अनुसार, बड़े राज्यों की श्रेणी केरल को देश में सबसे अच्छा शासित राज्य घोषित किया गया जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले स्थान पर था।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली यह शहर आधारित गैर लाभकारी संगठन है।
- उनके मुताबिक राज्यों को सतत विकास के संदर्भ में एक समग्र सूचकांक के आधार पर शासन प्रदर्शन पर मूल्यांकित किया गया।
- दक्षिणी राज्य, केरल (1.388 PAI सूचकांक), तमिलनाडु (0.912), आंध्र प्रदेश (0.531) और कर्नाटक (0.468) शासन की दृष्टि से बड़े राज्य की श्रेणी में पहले चार रैंक पर रहे।
- उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बिहार रैंकिंग में सबसे नीचे थे, और इन सब राज्यों ने नकारात्मक अंक प्राप्त किए। उन्हें क्रमशः -1.461, -1.201 और -1.158 अंक मिले।
- छोटे राज्य की श्रेणी में, गोवा 1.745 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा, उसके बाद मेघालय (0.797) और हिमाचल प्रदेश (0.725) का स्थान है ।
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ