President Addresses Golden Jubilee Celebrations of National Institute of Bank Management

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने 12 फ़रवरी 2020 को महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान ( National Institute of Bank Management: NIBM ) की स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बैंकों को विकास और समानता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक संविदा का हिस्सा माना जाता था। देश की आर्थिक प्रणाली में बैंकों के महत्व पर विचार करते हुए 1949 में बैंकिंग नियमन अधिनियम लागू किया गया। बैंकों को सभी संभव विवेकपूर्ण उपाए करने होंगे, ताकि जनता के साथ बैंकों का विश्वास किसी भी हालत में न टूटे। उन्होंने कहा कि जमा बीमा कवरेज 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करने का हाल का प्रस्ताव बचतकर्ताओं को आश्वास्त करने के लिए सकारात्मक कदम है।

राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान (एनआईबीएम)

  • स्वायतशासी संस्थान के रूप में इसकी स्थापना भारतीय रिजर्व ने 1969 में किया था।
  • यह एक बोर्ड द्वारा शासित होता है जो इसका सर्वोच्च नीति निर्माण निकाय है।
  • इस बोर्ड के अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर है।
  • इस संस्था द्वारा बैंकिंग प्रबंधन में परास्नातक डिप्लोमा (पीजीडीएम)कोर्स का संचालन भी किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *