ओडिशा स्थित नाल्‍को के परिसर में क्रशर और कन्वेयर सिस्टम की आधा‍रशिला रखी गयी गयी

केन्‍द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने 25 फ़रवरी 2020 को ओडिशा के दमनजोड़ी स्थित नाल्‍को (NALCO) के खनन एवं रिफाइनरी (एमएंडआर) परिसर में क्रशर और कन्वेयर सिस्टम की आधारशिला रखी।

यह सिस्‍टम इस कंपनी की अल्‍युमिना रिफाइनरी की पांचवीं स्‍ट्रीम के लिए बॉक्‍साइट की जरूरतों को पूरा करेगा। यह परियोजना अप्रैल, 2022 तक पूरी हो जाने की आशा है और इस पर लगभग 483 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

ओडिशा में संसाधन

96 प्रतिशत क्रोमाइट और 44 प्रतिशत मैंगनीज संसाधनों के अलावा देश के लगभग 51 प्रतिशत बॉक्‍साइट, 25 प्रतिशत कोयला और 34 प्रतिशत लौह अयस्‍क संसाधन ओडिशा में ही हैं।

पंचपटमाली बॉक्साइट

केन्‍द्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने कोरापुट जिले में स्थित पंचपटमाली बॉक्साइट खदान का भी दौरा किया। एशिया की सबसे बड़ी बॉक्‍साइट खदान यही है जिसमें लगभग 310 मिलियन टन बॉक्‍साइट का भंडार है।

नेशनल अल्‍युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को)

नेशनल अल्‍युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को) भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्‍न सीपीएसई (केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम) है, जिसका मुख्‍यालय ओडिशा के भुवनेश्‍वर में है। यह कंपनी एशिया के सबसे बड़े एकीकृत बॉक्‍साइट – अल्‍युमिना – अल्‍युमिनियम – पावर काम्‍प्‍लेक्‍सो में से एक है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *