पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: PMUY) ) महिला सशक्तिकरण की दिशा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धियों में एक है।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर एक कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में रसोई गैस कनेक्शन का दायरा 50 प्रतिशत से बढ़कर 97 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की गई थी।
इसके अंतर्गत कोई राशि जमा कराए बिना रसोई गैस कनेक्शन दिये जाते हैं। इसके लिए सरकार 1600/-रु प्रति कनेक्शन वित्तीय सहायता देती है।
पीएमयूवाई के माध्यम से, प्रारंभ में, 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को 31 मार्च, 2019 तक बिना किसी जमा राशि के मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। अपने प्रारंभ के 28 महीनों के ही रिकार्ड समय में, पीएमयूवाई ने 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का प्रारंभिक लक्ष्य हासिल कर लिया । इस योजना की अपार सफलता को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में 12,800 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ 8 करोड़ का लक्ष्य संशोधित किया गया।