- -अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरैडो बुल्डर के शोधकर्त्ताओं ने एक ऐसा फुर्तीला रोबोटिक मांसपेशी विकसित किया है जो हाथी की तरह मजबूत तो है ही, ऑक्टोपस की तरह मुड़ भी सकता है। अर्थात यह मांसपेशी की नकल कर सकता है।
- इस रोबोटिक्स मांसपेशी को ‘पियोना-हैसेल’ (Peano-HASEL) नाम दिया गया है।
- इस कोमल किंतु शक्तिशाली नई कृत्रिम बुद्मिता रोबोटिक्स की खास विशेषता यह है कि यह अपनी मूवमेंट या गति को महसूस कर सकता है और विद्युत झटका लगने पर अपना इलाज भी खुद कर सकता है।
–