- तुर्की सरकार ने सात वर्ष पुराने सीरिया युद्ध में एक नया फ्रंट खोलते हुये 20 जनवरी, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका समर्थित ‘सीरियन-कुर्दिश वाईएमजी मिलिशिया’ (Syrian-Kurdish YPG militia) के खिलाफ हवाई हमले किये।
- यह हवाई हमला सीरियाई प्रांत आफरिन पर किये गये जो तुर्की से सटा इलाका है और यह मिलिशिया का प्रभाव वाला क्षेत्र है।
- तुर्की ने इस हवाई हमले को ‘ऑपरेशन ओलिव ब्रांच (Operation Olive Branch) नाम दिया।
- इस ऑपरेशन का मुख्य लक्ष्य तेल रिफात शहर एवं उन अरब गांवों को छुड़ाना था जिसे वाईपीजी ने फरवरी 2016 में अपने कब्जे में ले लिया था।
- दरअसल हाल के वर्षों में वाईपीजी मिलिशिया के तुर्की सीमा पर बढ़ते प्रभाव से तुर्की सरकार चिंतित है। उसे डर है कि स्वतंत्र कुर्दिस राज्य स्थापित होने से उसके देश के कुर्दिश नागरिक विद्रोही हो सकते हैं।