अपतटीय गश्ती पोत-6 “वज्र” को चेन्नई में लॉन्च किया गया

अपतटीय गश्ती पोत-6 “वज्र” को चेन्नई में 27 फ़रवरी 2020 को लॉन्च किया गया.

नौवहन (स्‍वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया, चेन्नई में छठे तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी-6) ‘वज्र’ के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि थे।

‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत लॉन्च किया गया ओपीवी मैसर्स एलएंडटी शिपबिल्डिंग द्वारा निर्मित सात ओपीवी परियोजनाओं की श्रृंखला में छठा है।

ओपीवी-6 वास्तव में अत्‍याधुनिक सुविधा है, जो ऑपरेशन, निगरानी, खोज और बचाव के मामले में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमताओं को बढ़ाएगा।

जहाज का उपयोग दिन और रात गश्त/निगरानी के साथ-साथ विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में आतंकवाद-रोधी/तस्करी विरोधी अभियानों के साथ-साथ तटीय सुरक्षा के लिए भी किया जाएगा।

ओपीवी में अल्ट्रा-आधुनिक तकनीक के साथ दो नेविगेशन रडार, अत्याधुनिक नेविगेशनल और नवीनतम संचार प्रणाली होगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *