- वैज्ञानिकों ने केरल में पश्चिमी घाट में निक्टीबैत्राचुस मेवासिंघी (Nyctibatrachus mewasinghi) नामक रात्रि मेढ़क की नयी प्रजाति खोजा है।
- इस मेढ़क की इस प्रजाति को वन्यजीव विज्ञानी मेवा सिंह के सम्मान में यह नाम दिया गया है।
- यह कोझिकोड के मालाबार वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थानिक रात्रि मेढ़क प्रजाति ‘निक्टीबैत्रचुस’ वंश से ताल्लुक रखती है।
- यह मेढ़क हल्के भूरे रंगे का है और नीेच सफेद रंग का है।
- आनुवंशिक तौर पर इस रात्रि मेढ़क का निकटतम संबंधी अथिरापिल्ली रात्रि मेढ़क है जो पलक्कड अंतराल के दक्षिण में त्रिसूर व इडुक्की में पायी जाती है।