पूर्वोत्तर क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को गति देने तथा इनके समाधान तलाशने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर सतत विकास लक्ष्य सम्मेलन ( North East Sustainable Development Goals Conclave 2020 ) 24 फ़रवरी 2020 से गुवाहाटी में शुरु हुआ।
सम्मेलन का आयोजन पूर्वोत्तर विकास परिषद्, असम सरकार और टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर नीति आयोग कर रहा है।
यूएनडीपी तथा आरआईएस सम्मेलन में सहयोग कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्धाटन नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के संबोधन के साथ हुआ ।
पूर्वोत्तर राज्यों की भागीदारी, सहयोग और विकास पर आधारित यह तीन दिवसीय सम्मेलन 26 फरवरी तक चलेगा जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों, केन्द्रीय मंत्रालयों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन में पूर्वोत्तर में सतत विकास लक्ष्य पर चार महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की गई। उद्घाटन सत्र के बाद सम्मेलन में आगे सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, आर्थिक समृद्धि और सतत आजीविका, जलवायु के अनुकूल कृषि, स्वास्थ्य और पोषण आदि विषयों पर तकनीकी सत्र होंगे।