नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हार्नेसिंग इनोवेशंस (National Initiative for Developing and Harnessing Innovations: NIDHI) के तहत रेजिडेंस इन एंटरप्रेन्योर्स इन रेजिडेंशियल (Entrepreneurs in Residence: EIR) के एक ब्रोशर को डीएसटी के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने 2 सितम्बर 2020 को एनआईडीएचआई-ईआईआर फैमिली के गेट-टुगेदर में लॉन्च किया।
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन (NIDHI) के तहत उद्यमी-इन-रेसिडेंस (EIR) कार्यक्रम 18 महीने तक की अवधि के लिए एक आशाजनक प्रौद्योगिकी व्यवसाय विचार को आगे बढ़ाने के लिए क्षमतावान या उभरते उद्यमी का समर्थन करता है।
- अधिकतम 18 महीनों में प्रत्येक ईआईआर को 3.6 लाख रुपये के अधिकतम समर्थन के साथ प्रति माह 30000 रुपये तक दिया जाता है।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन महत्वाकांक्षी उद्यमियों को व्यावसायिक अवधारणा रणनीति और विशिष्ट उद्योगों या बाजारों में अंतर्दृष्टि पर अनुभवी, अभिनव और अत्यधिक सफल उद्यमियों से मार्गदर्शन प्रदान करना है, जो उद्यमी होने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को प्रेरित करते हैं।स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने के लिए उच्च भुगतान वाली नौकरियों को भी दरकिनार कर देते हैं उन्हें इसके जरिये मदद दी जाती है।
- यह कार्यक्रम अपने उद्यमी करियर के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए अपने उद्यमों का विस्तार करने और अपने उद्यमों पर महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए अभिनव उद्यमियों के लिए जबरदस्त अवसर प्रदान करता है।
- यह कार्यक्रम इस मायने में महत्वपूर्ण है कि यह युवा नवोदित उद्यमियों पर ध्यान देने के साथ स्टार्टअप्स के लिए रास्ता तैयार करता है।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ