- ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21-22 फरवरी को आयोजित हुआ।
- निवेश बैठक का उद्घाटन 21 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया।
- पॉवरिंग न्यू इंडिया थीम के साथ आरंभ इस समिट का समापन 22 फरवरी को राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के संबोधन से हुआ।
- इसमें रिकॉर्ड 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार हुये हैं। जितनी निवेश राशि के करार हुए, वह उत्तर प्रदेश में अब तक का रिकार्ड है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को निवेश की विशेष सौगात देते हुए बुंदेलखंड में 20 हजार करोड़ रुपये निवेश वाले ‘डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर’ की स्थापना की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि आम बजट में सरकार ने दो डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर देने की घोषणा की थी। इसमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा। इससे आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर और चित्रकूट तक विकास होगा। डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर पर 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निवेश बैठक में उद्योगों के डिजिटल क्लीयरेंस के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘निवेश मित्र’ भी लॉन्च किया।
- अगले 15 महीनों में उत्तर प्रदेश में 9 और हवाई अड्डे स्थापित किये जाने की घोषणा भी बैठक में हुयी। जिन जगहों पर हवाई अड्डे स्थापित किये जाएंगे, वे हैं; अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मोरादाबाद, म्युरपुर (सोनभद्र), इलाहाबाद व श्रावस्ती।
- बहराइच-माइलानी मीटर गेज रेलवे लाइन को हेरिटेज ट्रेन मार्ग में बदला जाएगा और इस मार्ग पर विरासत रेलगाडि़यां चला करेंगी।