- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वडोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय 15 दिसंबर, 2018 को राष्ट्र को समर्पित किया।
- श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेल क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है
- नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीटयूट देश की प्रथम, रशिया और चाइना के बाद विश्व की तीसरी ऐसी रेलवे यूनिवर्सिटी बन गई हैं।
- रेलवे मंत्रालय ने कैंपस और व्यस्त कार्यक्रम के विकास के लिए अगले पांच सालों में चार सौ 21 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया है।
- नए ग्रीन कैंपस के लिए राज्य सरकार की तरफ से 100 एकड़ जमीन भी मिल चुकी है।
- भारतीय रेलवे के तकनीकी और नए संशोधन के साथ आधुनिकता में ले जाने के लिए यह नई रेलवे यूनिवर्सिटी मील का पत्थर साबित होगी। योगेश पाड्या आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।