- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 दिसंबर, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में एक स्मारक सिक्के का लोकार्पण किया। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा, सांसद श्री अमित शाह और श्री एल.के. आडवाणी के साथ-साथ कई अन्य कैबिनेट मंत्री और गणमान्य जन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो वाले 100 रुपये के इस सिक्के पर उनका नाम हिंदी और अंग्रेजी में अंकित है।
- इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और इस पर 1924 एवं 2018 अंकित हैं, जो श्री वाजपेयी के जन्म वर्ष एवं निधन वर्ष को दर्शाते हैं।
- इस सिक्के के दूसरी ओर अशोक स्तंभ का चिन्ह अंकित है। इसके ठीक नीचे ‘सत्यमेव जयते’ अंकित है।