- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों तथा सामान्य सावधानियां बरतने हेतु ट्वीटर पर अकाउंट खोला है।
- @साइबरदोस्त (@CyberDost) नामक इस ट्वीटर अकाउंट का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों एवं उससे बचने हेतु सावधानियों के बारे में लोगों के बुनियादी ज्ञान को बढ़ाना है।
- गृह मंत्रालय के अनुसार सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों में संभावित व्यवधान को कम करने के लिए सरकार बेहतर माहौल सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत उपर्युक्त अकाउंट आरंभ किया गया है।
- ऐसा कहा जाता है कि साइबर अपराध से निपटने में क्षमता निर्माण एवं जागरूकता बड़ी भूमिका निभाती है। सरकार को आशा है कि इस पहल से लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने में मदद मिलेगी।