अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने अगले मंगल मिशन को नया नाम दिया है। पहले इसे ‘मार्स 2020’ कोड नाम से जाना जाता था परंतु छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा के आधार पर इसे नया नाम ‘मार्स पर्सीवरेंस रोवर’ (Mars Perseverance rover) दिया गया है।
नासा आगामी गर्मी में इसे मंगल ग्रह पर भेजने की योजना बनाया है।
इस मिशन के नामकरण के लिए कुल 28000 प्रविष्टियां पाई गई थी जिनमें से ‘पर्सीवरेंस’ को चुना गया।
मार्स पर्सीवरेंस रोवर नासा के मार्स एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का हिस्सा है। यह कार्यक्रम लाल ग्रह के रोबोटिक अन्वेषण से संबंधित है।
इस मिशन के मंगल ग्रह के धरातल को ड्रिलिंग के पश्चात वहां से चट्टानों को पृथ्वी पर वापस लाना है।
इस मिशन की विशिष्टता इसमें भी है कि यह न केवल भूत में निवास योग्य स्थिति के चिह्नों का पता लगाएगा वरन् पहले यहां मौजूद माइक्रोब जीवन का भी पता लगाएगा।