- यूनाइटेड किंगडम में पहली बार एक अलग ‘एकाकीपन मंत्रालय’ (Minister for Loneliness) का गठन किया गया है। यह मंत्रालय ब्रिटेन में लोगों के अलगाव व अकेलापन की समस्या के समाधान में मदद करेगा।
- एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ब्रिटेन में 90 लाख लोग अकेलापन का शिकार हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति लोगों को बीमार बना सकती है।
- लेबर पार्टी की सांसद जो कोक्स ने जो कोक्स आयोग के माध्यम से इस तरह के मंत्रलय के गठन की सिफारिश सरकार से की थी। हालांकि 2016 में जो कोक्स की हत्या कर दी गई। परंतु उनकी इस सिफारिश रूपी विरासत रूप को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।