- मलेशिया के राष्ट्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ‘एलपीएफ’ ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना करते हुये देश में उसके प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगा दिया।
- एलपीएफ के अध्यक्ष मो. जांबेरी अब्दुल अजीज के मुताबिक पद्मावत फिल्म में जिस तरीके से अपव्ययिता को प्रदर्शित किया गया है वह इस्लाम की भावनाओं के खिलाफ है।
- उनके मुताबिक मुस्लिम बहुल मलेशिया में लोगों को यह फिल्म लोगों की भावना को ठेस पहुंचा सकती है।
- अजीज के अनुसार फिल्म की कहानी इस्लाम की भावनाओं को स्पर्श करती है जो मलेशिया में पहले से ही चिंता का विषय रही है।
- संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ फिल्म की कहानी मलिक मुहम्मद जायसी की ‘पद्मावत’ काव्य पर आधारित है जो अवधी भाषा में मसनवी शैली में लिखी गयी है।