चार हॉट ज्यूपिटर ग्रहों की खोज

-जर्मनी स्थित मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी के वैज्ञानिकों हंगरी निर्मित ऑटोेमेटेड टेलीस्कोप नेटवर्क साउट (HATSouth) की सहायता से बृहस्पति सरीखे चार जी-टाइप बौनें ग्रहों की खोज की है।
-इनके नाम हैं: एचएटीएस-50बी, एचएटीएस-51बी, एचएटीएस-52बी और एचएटीएस-53बी (HATS-50, HATS-51, HATS-52 and HATS-53)

-ये सभी ग्रह दस दिनों में ही अपने तारों की परिक्रमा पूरी कर लेते हैं। इनमें बृहस्पति जैसी कुछ विशेषताएं पाई गई हैं, जिनकी वजह से इन्हें ‘हॉट ज्यूपिटर’ कहा गया है।

-ये सभी काफी नजदीक से अपने तारों की परिक्रमा करते हैं इसलिए इनकी सतह का तापमान काफी अधिक है।

–खोजे गए ग्रहों में एचएटीएस-50बी सबसे छोटा और कम द्रव्यमान वाला है जबकि एचएटीएस-51बी सबसे बड़ा है।

-हमारे सौरमंडल से 1,560 प्रकाश वर्ष दूर स्थित यह ग्रह केवल 3.35 दिन में ही अपने तारे की परिक्रमा पूरी कर लेता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *