मिजोरम में इजराइल के सहयोग से पूर्वोत्तर का पहला क्षेत्रीय कृषि केन्द्र

  • इजराइल के राजदूत ने बताया कि इजराइल के सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन मिजोरम में 7 मार्च को किया जाएगा।
  • 8-10 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह केन्द्र विशेष रूप से खट्टे फलों के प्रसंस्करण के लिए होगा।
  • यह परियोजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, मिजोरम राज्य सरकार और इजराइली सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इजराइल विशेषज्ञता और व्यावसायिक सर्मथन प्रदान करेगा।
  • मिजोरम में स्थित होकर यह केन्द्र पूरे पूर्वोत्तर की आवश्यकताएं पूरी करेगा।
  • भारत में इस तरह के 22 परिचालन केन्द्र मौजूद हैं, जिनमें हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं।
  • पहला केन्द्र 2008 में हरियाणा में स्थापित किया गया था। इजराइल प्रत्येक राज्य में ऐसे केन्द्र खोलना चाहता है।
  • इस केन्द्र से दोनों देशों के बीच बड़े सहयोग का सूत्रपात हो रहा है।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *