डच लेखिका मैरिके लुकास रिज्नेवेल्ड को वर्ष 2020 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार ( International Booker prize) से सम्मानित किया गया है।
29 वर्षीया रिज्नेवेल्ड यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे युवा लेखिका हैं। रिज्नेवेल्ड को उनके उपन्यास ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ़ इवनिंग’ (The Discomfort of Evening) के लिए 50000 पौंड का बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया।
नीदरलैंड में यह पुस्तक सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों में शामिल है। इस पुस्तक में ईसाई धर्म के प्रति समर्पित एक लड़की जास की कहानी है जो इच्छा जाहिर करती है कि उसके खरगोश के बदले उसका भाई मर जाये और उसके उसका भाई दुर्घटना में मर जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अंग्रेजी में अनुदित और यूके या आयरलैंड में प्रकाशित किसी पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
50,000 पौंड की पुरस्कार राशि लेखक और अनुवादक के बीच बराबर वितरित की जाती है।
वर्ष 2019 में यह पुरस्कार जोखा अल्हार्थी को सेलेस्टियल बॉडी के लिए प्रदान किया गया था।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ