- भारतीय नौसेना 31 जनवरी, 2018 को स्कॉर्पीन क्लास की छह पनडुब्बियों (Scorpene class submarine) में से तीसरी पनडुब्बी ‘आईएनएस करंज’ (INS Karanj) मुंबई स्थित मझगांव डॉक लिमिटेड में लॉन्च किया गया। लॉन्च के समय नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे।
- स्कॉर्पीन क्लास की छह पनडुब्बियों का निर्माण प्रोजेक्ट-75 कार्यक्रम के तहत मझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा किया जा रहा है।
- इस क्लास की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी का जलावतरण 14 दिसंबर, 2017 को किया गया।
- इस क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडारी को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और इसका समुद्री परीक्षण चल रहा है।
- भारतीय नौसेना के अनुसार छह स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण अनुबंध व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत फ्रांसीसी कंपनी पूर्ववर्ती डीसीएनएस के सहायोग से एमडीएल द्वारा किया जा रहा है।
- इन पनडुब्बियाें के निर्माण हेतु जिस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें स्टील्थ संबंधी विशेषता भी शामिल है। इनमें एडवांस्ड अकाउस्टिक साइलेंसिंग टेक्नोलॉजी, निम्न रेडिएटेड शोर स्तर तथा हाइड्रोडायनेमिकली ऑप्टिमाइच्ड आकार शामिल है।
- ये पनडुब्बियों सटीक निर्देशित हथियारों के द्वारा हमला करने की क्षमता से भी युक्त हैं।